IAS Interview Questions : आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल – कौन सा जीव अपने जीभ से नहीं बल्कि पैरों से स्वाद लेता है?
IAS Interview Questions : Important questions asked in IAS Interview - Which creature tastes not with its tongue but with its feet?
IAS Interview Questions : इंटरनेट पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Question) और पजल (Puzzle) वायरल हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के लिए इंटरेस्टिंग जीके (Interesting GK Question) का ज्ञान होना जरूरी है। वैसे IAS Interview Questions में कई प्रकार के सवाल होते है। जिसको पढ़ के आपको मजा आएगा, साथ ही आपका सामान्य ज्ञान भी बढ़ने वाला है। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam) अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। तो दिमाग को तेज करने और प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए डेली पढ़े इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन …( Interesting GK Question) आज हम आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आए है, यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है। जो कि आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछें जानेंं वाले प्रश्न हैं।
IAS Interview Questions In Hindi
आज का सवाल (IAS Intelligent Questions) : कौन सा जीव अपने जीभ से नहीं बल्कि पैरों से स्वाद लेता है?
इसका जवाब नीचे दिया गया है।
प्रश्न. हाल ही में किस देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ‘हीथ स्ट्रीक’ का 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर: जिम्बाब्वे
प्रश्न. हाल ही में किस टीम ने पांच खिलाड़ियों वाला ‘5-A साइड हॉकी एशिया कप 2023’ का खिताब जीता है?
उत्तर: भारतीय टीम
प्रश्न. हाल ही में भारतीय मूल के किसने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है?
उत्तर: थर्मन शनमुगरत्नम
प्रश्न. हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने भारत में कितने मासिक ट्रांजेक्शन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर: 10 मिलियन
प्रश्न. हाल ही में भारत ने दुनिया का किस पहला पोट्रेबल अस्पताल का निर्माण किया है?
उत्तर: आरोग्य मैत्री क्यूब
प्रश्न. हाल ही में वर्ष 2023 का दूसरा ‘नौसेना कमांडर्स सम्मेलन’ कहाँ में शुरू हुआ है?
उत्तर: नई दिल्ली
प्रश्न. हाल ही में हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सप्ताह के हर मंगलवार को किसकी घोषणा की है?
उत्तर: कार फ्री डे
प्रश्न. हाल ही किसको कोटक महिंद्रा बैंक का नया CEO नियुक्ति किया गया है?
उत्तर: दीपक गुप्ता
प्रश्न. हाल ही में किस राज्य वर्ष 2024 में पहली बार ‘जायद चैरिटी मैराथन’ की मेजबानी करेगा?
उत्तर: केरल
आज के सवाल का जवाब (IAS Interview Questions)
जवाब – तितली एक ऐसा जीव है जो पैरों से स्वाद लेती है।