Ajab-Gajab News: शाम को निकाह, सुबह हुआ तलाक, दुल्हन ने तोड़ी शादी, जानिए क्या है पूरा मामला
Ajab-Gajab News: Nikah in the evening, divorce in the morning, bride broke the marriage, know what is the whole matter

Ajab-Gajab News: शाम को निकाह, सुबह हुआ तलाक, दुल्हन ने तोड़ी शादी, जानिए क्या है पूरा मामला
Ajab-Gajab News: बिहार के पटना जिले में स्थित फुलवारीशरीफ में एक मामला सामने आया है. यहां रात में निकाह के बाद ही सुबह तलाक दूल्हा और दुल्हन का तलाक (Ajab-Gajab News) हो गया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी का खर्च भी माफ कर दिया है. दरअसल, यहां हंगामे के बाद ही दुल्हन ने शादी को तोड़ दिया है. दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए थे. यहां तक की दुल्हन के भाई ने धक्का मुक्की भी के बाद दूल्हे की पिटाई भी कर दी थी.
दूल्हा की ओर से लाए गए सामान की वजह से दोनों पक्ष के बीच विवाद (Ajab-Gajab News) हो गया. इसके बाद मामला बढ़ गया. हंगामे के कारण दुल्हन ने शादी को तोड़ने की घोषणा कर दी. यह शादी क्षेत्र में चर्चा का कारण बन गई है. नवादा के आंसर नगर निवासी गुलाम नबी की बारात का फुलवारीफरीफ में जमकर स्वागत किया गया था.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : तेज़ निगाहों वाले ही खोज सकते है तस्वीर में छिपा नींबू तो ढूंढ कर दिखाइए…

Ajab-Gajab News: शाम को निकाह, सुबह हुआ तलाक, दुल्हन ने तोड़ी शादी, जानिए क्या है पूरा मामला
नवादा के आंसर नगर निवासी गुलाम नबी की बरात फुलवारीशरीफ इमाम कॉलोनी के नजदीक एक मैरेज हॉल (Ajab-Gajab News) में शुक्रवार की शाम पहुंची थी. बारात का जमकर स्वागत किया गया. काजी ने निकाह पढ़ाया. इसी बीच पहले खाने को लेकर बरातियों की तरफ से तू-तू, मैं-मैं हुई. लेकिन मामला किसी तरह से संभल गया.
विदाई के पहले शनिवार तड़के करीब चार बजे दूल्हा-दुल्हन के बीच होने वाली रस्म की शुरुआत हुई. तभी दुल्हन पक्ष वालों ने दूल्हा की ओर से लाये सामान पर आपत्ति जतायी. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच दोबारा से कहासुनी होने लगी. इसपर दुल्हन के भाई ने दूल्हे की पिटाई कर दी.

Ajab-Gajab News: शाम को निकाह, सुबह हुआ तलाक, दुल्हन ने तोड़ी शादी, जानिए क्या है पूरा मामला
ये है पूरा मामला – Ajab-Gajab News
आपको बता दें कि नवादा शहर के अंसार नगर निवासी गुलाम नबी की बारात नालंदा जिले के फुलवारी शरीफ इमाम कॉलोनी के पास एक मैरिज हॉल में देर शाम पहुंची थी. शादी संपन्न होने के बाद खाने को लेकर बारातियों की तरफ से तू-तू मैं-मैं होने लगी. दुल्हन की विदाई के पहले दुल्हन पक्ष ने दूल्हे की तरफ से लाए गए सामान पर आपत्ति दर्ज कराई.
जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी. विवाद बढ़ता गया और फिर दुल्हन ने बड़ा फैसला लेते हुए शादी तोड़ने की घोषणा कर दी और फिर दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया.