Aadhaar Biometric Lock: आधार कार्ड से निजी जानकारी नहीं होगी लीक, बस उठाना होगा ये कदम
Aadhaar Biometric Lock: Personal information will not be leaked from Aadhaar card, you just have to take these steps

Aadhaar Biometric Lock: आधार कार्ड से निजी जानकारी नहीं होगी लीक, बस उठाना होगा ये कदम
Aadhaar Biometric Lock: आधार कार्ड की जरूरत आपको कई कामों में पड़ती होगी? फिर चाहे वो सरकारी काम है या फिर गैर-सरकारी. पैन कार्ड बनवाने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक जैसे कई अन्य कामों के लिए भी आधार कार्ड (Aadhaar Biometric Lock) की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा आधार कार्ड की एक जरूरत ओटीपी के लिए भी पड़ती है, क्योंकि आधार से जुड़े ओटीपी जो आते हैं.
आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी UIDAI ने भी साफ किया है कि 10 साल में कम से कम एक बार आधार कार्ड अपडेट किया जाना जरूरी है. आपका फोटो डेमोग्राफिक के बजाय बायोमेट्रिक जानकारी में आता है.
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : क्या आप जानते हैं टमाटर को फ्रिज में क्यों नहीं रखना चाहिए?

Aadhaar Biometric Lock: आधार कार्ड से निजी जानकारी नहीं होगी लीक, बस उठाना होगा ये कदम
कैसे लॉक करें आधार बायोमैट्रिक? – Aadhaar Biometric Lock
* आधार बायोमैट्रिक (Aadhaar Biometric Lock) को अनलॉक करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम पेज पर ‘आधार सर्विसेज’ सेक्शन पर क्लिक करें.
* इसके बाद ड्रॉपडाउन मेनू की मदद से ‘लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स’ विकल्प पर क्लिक करें. यह आपको लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स पेज पर ले जाएगा.
* अब अपने 12 अंकों के ‘आधार नंबर’ को दर्ज करके नीचे दिख रहे ‘सुरक्षा कोड’ को भी ध्यान से टाइप करें. इसके बाद ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें.
* ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके पास अपना बायोमेट्रिक्स लॉक करने का विकल्प आएगा. इस सुविधा को सक्रिय करने के लिए “लॉक” बटन पर क्लिक करें. साथ ही, जब आपको अपना आधार अनलॉक करना होगा तो इसी प्रक्रिया से इसे अनलॉक भी कर सकते हैं.

Aadhaar Biometric Lock: आधार कार्ड से निजी जानकारी नहीं होगी लीक, बस उठाना होगा ये कदम
हालांकि, बता दें कि आधार का गलत इस्तेमाल होना संभव नहीं है. सरकार के द्वारा इसपर कड़ी सुरक्षा लगायी गयी है. इसे लेकर सरकार की तरफ से संसद में भी कई बार बयान दिया गया है.