8th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब होगी दोगुनी सैलरी साथ ही मिलेगी आठवें वेतन आयोग की सौगात
8th Pay Commission: Good news for employees, now their salary will be doubled and they will also get the gift of 8th Pay Commission.

8th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब होगी दोगुनी सैलरी साथ ही मिलेगी आठवें वेतन आयोग की सौगात
8th Pay Commission: केंद्र सरकार लगातार सरकारी कर्मचारियों (government employees) के हित में घोषणाएं कर रही है.
दीपावली के अवसर पर भी केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) को बढ़ाने को लेकर ऐलान किया था, जिसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 42% से बढ़कर 46% हो गया.
इसके अलावा दीपावली पर कर्मचारियों को दिवाली बोनस (Diwali Bonus) भी दिया गया था. इस तरह कुल मिलाकर कर्मचारियों की सैलरी में काफी इजाफा (increase in salary) देखने को मिला था. वर्तमान समय में केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार सैलरी दी जा रही है, जो की काफी अच्छी मानी जाती है.
- ये भी पढ़ें : LPG Cylinder Price : छठ से पहले बड़ा तोहफा… इतना सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, यहां जानें लेटेस्ट रेट
लेकिन अब बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार बहुत जल्द आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू करने पर विचार कर रही है. हालांकि से अभी तुरंत लागू नहीं किया जाएगा. उम्मीद है कि 2024-25 तक आठवां वेतन आयोग लागू हो जाए. अगर यह लागू होता है तो इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी (Increase in salary of employees) में काफी तेजी से वृद्धि देखने को मिलने वाली है.
कर्मचारी लगातार केंद्र सरकार को पत्रों के माध्यम से आठवे वेतन आयोग को लागू (8th Pay Commission) करने की बात कह रहे हैं. चुनाव के बाद हो सकता है कि सरकार इन विषयों पर विचार करे.
- ये भी पढ़ें : Vivo Y100i 5G: iPhone को खुले आम टक्कर देने आ गया Vivo का यह स्मार्टफोन, इतनी फास्ट चार्जिंग कि होगा मिनटों मे चार्ज
सैलरी में 3 गुना वृद्धि – 8th Pay Commission
अगर ऐसा होता है की सरकार आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू कर देती है. तब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में तीन गुना तक वृद्धि देखने को मिल सकती है. मान लीजिए कि अगर फिलहाल कर्मचारियों को ₹46000 हर महीने बेसिक पे (Basic Pay) के तौर पर दिए जा रहे हैं.
अगर आठवां वेतन आयोग (8th pay Commission) लागू होता है तो बेसिक पे के तोर पर कर्मचारियों को 63000 से अधिक की सैलरी दी जाएगी. इतना अंतर फिटमेंट फैक्टर की वजह से देखने को मिल रहा है, जो फिलहाल 2.57 का है लेकिन 8वां वेतन आयोग लगते ही 3.62 होने की उम्मीद है.
Credit – khabarbastar