7th Pay Commission: कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी! दिवाली से पहले मिलेगा तोहफा, DA में हो सकता है तगड़ा इजाफा
7th Pay Commission: Good news for employees and pensioners! You will get gifts before Diwali, there may be a big increase in DA

7th Pay Commission, DA Hike 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। खबर है कि दिवाली और पांच राज्यों के चुनाव के मतदान से पहले केन्द्र की मोदी सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है। इसके लिए वित्त विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है, जल्द ही अक्टूबर अंत तक प्रस्ताव को कैबिनेट में लाकर मंजूरी दी जाएगी।
संभावना है कि चुनावी साल को देखते हुए 4 फीसदी डीए बढ़ाया जा सकता है और इसका लाभ नवंबर की सैलरी के साथ दिया जा सकता है। हालांकि अधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।

साल में दो बार होता है DA में संशोधन – 7th Pay Commission
गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में सरकार साल में दो बार संशोधन करती है। जिसका लाभ उन्हें पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है। साल 2023 के लिए सरकार ने पहला संशोधन करते हुए 24 मार्च, 2023 DA Hike का ऐलान किया था और इसके बाद बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 1 जनवरी, 2023 से मिल रहा है।
तब केंद्र ने कर्मचारियों मिलने वाले 38 फीसदी डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया था। अब अगर दिवाली पर सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है, तो फिर कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जुलाई 2023 से दिया जाएगा।
- Also Read : Optical Illusion Puzzle : हाथियों के बीच छिपे गैंडे को 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए, करें इस चैलेंज को पूरा…..

कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को भी तोहफा – 7th Pay Commission
केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा पेंशनर्स को मिलेगा। DA के समान ही पेंशनर्स को दिया जाने वाला DR भी उसी क्रम में बढ़ता है।
इसका भी फायदा तभी से लागू होता है, जब कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता लागू होता है। पेंशनर्स को पेंशन के साथ जोड़कर इसके अंतर का भुगतान किया जाता है। पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत भी 4 फीसदी ही बढ़ जाएगी।
- Also Read : Husband Wife Jokes : पति- सब्जी में नमक नहीं है, पत्नी– वो क्या है न सब्जी थोड़ी जल गईं थी….

ऐसे समझें सैलरी और DA का कैलकुलेशन – 7th Pay Commission
अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करती है, तो फिर 18,000 रुपये बेसिक-पे पाने वाले कर्मचारी का महंगाई भत्ता 7,560 रुपये से बढ़कर 8,100 रुपये हो जाएगा। यानी उसके वेतन में सीधे 540 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा।
वहीं अगर 4 फीसदी के इजाफे के आधार पर इसे देखें तो फिर महंगाई भत्ता 8,280 रुपये होगा और सैलरी में 690 रुपये बढ़ जाएंगे। वहीं अधिकतम बेसिक-पे के आधार पर इसकी कैलकुलेशन करें तो फिर 56,900 रुपये पर 45 फीसदी के हिसाब से DA 23,898 रुपये की जगह 25,605 रुपये होगा। जबकि, 46 फीसदी के हिसाब से ये 27,554 रुपये बनेगा।