Source – Social Media 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, एरियर की राशि बढ़कर हुई 30864, जल्द खाते में आएंगे रुपए
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार ने तोहफा दिया. उनका महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 46 फीसदी पहुंच गया. इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई. अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ चुका है. अक्टूबर की सैलरी के साथ उन्हें 4 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ते का भुगतान होगा.
Table of Contents
नया महंगाई भत्ता (dearness allowance) साल की दूसरी छमाही के लिए लागू किया गया है. 1 जुलाई 2023 से इसका भुगतान होगा. इस दौरान 3 महीने का एरियर भी उन्हें दिया जाएगा. लेकिन, ये एरियर कितना होगा? आइये जानते हैं पूरा कैलकुलेशन…
Source – Social Media 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, एरियर की राशि बढ़कर हुई 30864, जल्द खाते में आएंगे रुपए
कैसे मिलेगा एरियर का फायदा? – 7th Pay Commission
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ा है. अक्टूबर से इसका भुगतान होगा. लेकिन, लागू 1 जुलाई 2023 से है. इसलिए जुलाई से सितंबर का महंगाई भत्ता एरियर का तौर पर दिया जाएगा. 3 महीने के एरियर (arrear) का फायदा सभी केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा.
नए वेतनमान में पे-बैंड के हिसाब से महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन होगा. लेवल 1 पर कर्मचारियों का ग्रेड पे 1800 रुपए होता है. इसमें बेसिक पे 18000 रुपए होती है. इसके अलावा इसमें ट्रैवल अलाउंस (TA) भी जुड़ता है. इसके बाद ही फानइल एरियर तय होता है.
Source – Social Media 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, एरियर की राशि बढ़कर हुई 30864, जल्द खाते में आएंगे रुपए
अब ऐसे समझिए कैलकुलेशन- 7th Pay Commission
लेवल-1 में न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन-
लेवल-1 के ग्रेड पे-1800 पर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए होती है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ने से कुल DA में 774 रुपए का अंतर आया है. एरियर की कैलकुलेशन ऐसे समझें…
लेवल-1 में अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन-
लेवल-1 के ग्रेड पे-1800 पर केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए होती है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ने से कुल DA में 2420 रुपए का अंतर आया है. एरियर की कैलकुलेशन ऐसे समझें…
लेवल 10 में न्यूनतम सैलरी 56,100 रुपए पर कैलकुलेशन-
लेवल-10 में केंद्रीय कर्मचारियों का ग्रेड पे-5400 रुपए होता है. इन केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 56,100 रुपए होती है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ने से कुल DA में 2532 रुपए का अंतर आया है.
सस्ते में iPhone 14 खरीदने का आखिरी मौका, खत्म होने वाली है Flipkart Sale
शरीर में किस विटामिन की है कमी? कैसे पता करें
फटने लगी हैं एडि़यां, आजमाएं 5 घरेलू नुस्खे
नौकरी की गारंटी देते हैं 1 साल में पूरा होने वाले ये कोर्स
नवदुर्गा व्रत स्पाइसी आलू चिप्स रेसिपी
कैबिनेट सेक्रेटरी लेवल पर कितना बकाया?- 7th Pay Commission
लेवल 18 पर कोई ग्रेड-पे नहीं होता. यहां सैलरी फिक्स्ड होती है. दरअसल, इस लेवल में कैबिनेट सेक्रेटरी की सैलरी होती है. इसमें सैलरी 250,000 रुपए होती है. 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने पर कुल 10288 रुपए का अंतर आया है. पूरी कैलकुलेशन नीचे देंखे..
Source – Social Media 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, एरियर की राशि बढ़कर हुई 30864, जल्द खाते में आएंगे रुपए
केंद्रीय कर्मचारियों का पे-बैंड समझिए- 7th Pay Commission
7th pay commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी को लेवल 1 से लेवल 18 तक अलग-अलग ग्रेड-पे में बांटा गया है. इसमें महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन ग्रेड-पे और ट्रैवल अलाउंस के आधार पर होती है. लेवल 1 में न्यूतनम सैलरी 18,000 रुपए से शुरू होकर अधिकतम सैलरी 56,900 रुपए होती है.
ऐसे ही लेवल-2 से 14 तक ग्रेड-पे के हिसाब से सैलरी अलग होती है. लेकिन, लेवल-15, 17, 18 में कोई ग्रेड-पे नहीं होता. यहां सैलरी फिक्स्ड होती है. लेवल-15 में न्यूनतम बेसिक सैलरी 182,200 रुपए होती है, वहीं अधिकतम सैलरी 2,24,100 रुपए होती है. लेवल-17 में बेसिक सैलरी 2,25,000 रुपए फिक्स्ड है. वहीं, लेवल-18 में भी बेसिक सैलरी 2,50,000 रुपए फिक्स्ड है.