7th Pay Commission DA Hike 2023 : कर्मचारी-पेंशनरों को सरकार का बड़ा तोहफा, दशहरे के पहले 4% तक बढ़ सकता है DA,
7th Pay Commission DA Hike 2023: Government's big gift to employees and pensioners, DA may increase by 4% before Dussehra,

7th Pay Commission DA Hike 2023: केंद्र सरकार दिवाली के पहले कर्मचारी और पेंशनरों के दीए में वृद्धि कर सकती है देश के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा। इसके पहले खबर थी कि बुधवार 11 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में होने वाली बैठक में वृद्धि का प्रस्ताव रखा जा सकता है, लेकिन इस बार ऐसा हुआ नहीं। संभावना है कि नवरात्रि से दशहरे के बीच मोदी सरकार DA में 4% की वृद्धि कर सकती है। इसके बाद दिए बाढ़ कर 46 फ़ीसदी हो जाएगा। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
यहां यह बता दे कि केंद्र सरकार साल में दो बार कर्मचारी और पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाती है। जो की AICPI Index के छमाही के आंकडों पर निर्भर करता है। अबतक आए आंकड़े के मुताबिक, कर्मचारियों के डीए में 4% का इजाफा होना लगभग तय माना जा रहा है।
नई दरें जुलाई से लागू होंगी,ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन महीने का एरियर का भुगतान भी होगा। इससे 47.58 लाख कर्मचारी और लगभग 69.76 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।संभावना है कि अक्टूबर के आखिर हफ्ते में डीए के प्रस्ताव को मंजूरी देकर कर्मचारियों को अक्टूबर की सैलरी के साथ 46% डीए, एरियर और भत्तों का लाभ दिया जा सकता है, जो नवंबर में मिलेगी।
- Also Read : Intresting GK Question : एक लड़की की उम्र 25 साल है लेकिन उसकी मां की महज उम्र 20 साल है, बताओ कैसे?
जल्द होने वाला है बंपर दरों का ऐलान (7th Pay Commission DA Hike 2023)
कई मीडिया रिपोर्ट्स कह रही है कि कॉन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स ने इसी सप्ताह केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र भी लिखा था , जिसमें डीए की बढ़ी हुई दर की घोषणा जल्द करने की मांग की थी। वही अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ (एआईडीईएफ) के महासचिव और राष्ट्रीय परिषद (जेसीएम) स्टाफ साइड के वरिष्ठ सदस्य सी. श्रीकुमार ने कहा कि सरकार को देरी नहीं करनी चाहिए।
जब पहली जनवरी और पहली जुलाई से डीए बढ़ोतरी का नियम है तो इसमें कई माह की देरी क्यों हो रही है।दोनों का कहना है कि अगर यह राशि देने में तीन चार माह की देरी होती है तो सरकार हजारों करोड़ रुपये बचा लेती है, इसका पैसा कही और निवेश करती है।